*पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने खुशी समूह के बैनर तले*

*पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने खुशी समूह के बैनर तले*

*पंचायत घर में लांक डाउन नियमों का पालन करते हुये धरना दिया*

*रामनगर/उत्तराखंड* टोनिया वन गांव लेटी में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने खुशी समूह के बैनर तले पंचायत घर में लांक डाउन नियमों का पालन करते हुये धरना दिया तथा प्रशासन से गांव में पानी की व्यवस्था करने की मांग की।
खुशी समूह टोनिया वन ग्राम लेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने पंचायत घर में पानी की किल्लत को दूर करने तथा नई पाइप लाइन बिछाने की मांग को लेकर बैठक की जो धरने में तब्दील हो गयी ।धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि कई वर्षो से पानी की किल्लत बनी हुयी है। खुशी समूह के अध्यक्ष भुवन चन्द्र तथा सचिव नवीन चन्द्र ने कहा कि गांव में 120 से ज्यादा परिवार रहते हैं तथा प्रत्येक परिवार के पास कम से कम दो मवेशी जानवर हैं जो इसी पानी पर निर्भर हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में पाइप लाइन के माध्यम से जो पानी आता है उसमें फोर्स न होने के कारण वह गांव के सभी स्टेंड पोस्ट के नलों तक नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण पानी को लेकर गा्रमीणों में आपसी मनमुटाव बढ़ता जा रहा है पाता। इस पानी से ग्रामीण तथा उनके मवेशी पानी पीते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन ने उनकी मांग का समाधान नहीं किया तो वे चरणबद्व तरीके से आन्दोलन चलायेगें।बैठक व धरने में भुवन चन्द्र,नवीन चन्द्र,खुशाली राम, हरीश चन्द्र,राधा देवी,सोनिया देवी,रेखा देवी,नीमा देवी,तारा देवी,बचुली देवी,मुनो देवी,लक्ष्मी देवी,सुनीता देवी,भावना देवी, ललिता देवी,पुष्पा देवी आदि थे।

*वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट* *रामनगर नैनीताल उत्तराखंड*