डीएम व एसपी ने क्वारेन्टाइन सेंटर नौरथा, कासगंज नगर एवं मार्केट तथा सोरों गेट पर बसों को रोक कर किया निरीक्षण…

डीएम व एसपी ने क्वारेन्टाइन सेंटर नौरथा, कासगंज नगर एवं मार्केट तथा सोरों गेट पर बसों को रोक कर किया निरीक्षण…

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने आज मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिये क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा पहुंच कर क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के ठहरने, उनके समुचित खानपान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। कासगंज नगर एवं मार्केट का निरीक्षण करते हुये सभी को मास्क पहनने व सोषल डिस्टेंस बनाये रखने तथा कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कासगंज में सोरों गेट पुलिस चैकी के पास रोडवेज बसों को रूकवाकर निरीक्षण किया तथा चालकों व कण्डक्टरों को बसों में मानक के अनुसार सवारियों को बैठाने, चलाने से पूर्व बसों को सैनेटाइज्ड कराने, सभी सवारियों के द्वारा मास्क पहनने व सोषल डिस्टेंस बनाये रखने के आवष्यक दिषा निर्देष देते हुये कहा कि बसों में केवल निर्धारित सीटों के अनुसार ही सवारियां बैठायें। सरकार के नियमों का शतप्रतिषत पालन करें।
———

जिलाधिकारी द्वारा निजी चिकित्सकों के साथ बैठक सम्पन्न।
गंभीर मरीजों को एपाइंटमेंट देकर उपचार करें। संक्रमण से बचाव ही उपचार है-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कलेक्ट्रेट पर निजी चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुये कहा कि जनपद में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू करने के लिये गंभीर मरीजों को पहले से समय/एपाइंटमेंट देकर ही उपचार करें। अभी जनरल ओपीडी संचालित न करें। सभी को मास्क, सैनेटाइजर व सोषल डिस्टेंस का पालन कराना अनिवार्य है। पूरी एहतियात बरतें। सर्जीकल केस में पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब हम सबकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है। अभी लगभग 20-25 दिन और पूरी सावधानी बरतनी है। मानवता का परिचय देते हुये मरीजों की सेवा करते रहें। अपने अन्दर से डर निकालें, घबरायें नहीं और विष्वास पैदा करें। मरीजों में इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु काढ़ा एवं आयुर्वेदिक उपाय बतायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपात स्थिति के लिये जिला अस्पताल मंे 30 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कासगंज मिषन हास्पीटल एवं नीलम हास्पीटल के प्रबन्धकों ने भी आपात स्थिति होने पर सहयोग की सहमति प्रदान की।
बैठक में एडीएम एके श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डा0 ललित कुमार, डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 लायल, डा0 अखिलेष गौड़, डा0 अजय गोविल, डा0 अनिल सेठ, डा0 नवीन गौड़ सहित जनपद के समस्त प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक उपस्थित रहे।
———-
प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र 07 दिन के अन्दर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति।
कासगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास के अंतर्गत सूडा/शासन से स्वीकृत डीपीआर की सम्बन्धित नगरीय निकायों से अपात्रों की पुनः जांच कराने के उपरांत नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा एवं नगर पंचायत बिलराम, अमांपुर, मोहनपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, भरगैन एवं सहावर में क्रमषः 606, 957, 486 एवं 304, 317, 90, 284, 89, 620, 157 लाभार्थी पात्र पाये गये हैं एवं क्रमषः 647, 343, 520 एवं 126, 242, 25, 333, 95, 204, 243 अपात्र पाये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्याषंकर पाल ने बताया कि अपात्र लाभार्थी 07 दिन के अन्दर सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अपात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगरीय निकायों के बोर्ड पर चस्पा करा दी गई हैं।
————

जिलाधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारियों को बांटे मास्क व सैनेटाइजर। कार्यालयों में पूर्ण क्षमता के साथ कार्य शुरू।
कासगंज: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को अधिकारियों, कर्मचारियों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करते हुये कहा कि सभी राजकीय कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ नियमित खोलें जायें। समस्त कार्यालयाध्यक्ष सुनिष्चित करें कि सभी अधिकारी, कर्मचारी 02 से 03 मीटर की दूरी पर बैठें तथा मास्क व सैनेटाइजर का अवष्य प्रयोग करें। किसी भी कार्यालय/अनुभाग में बिना मास्क के किसी भी कार्मिक/व्यक्ति का प्रवेष निषिद्व रहेगा। जनसामान्य को 02 मीटर की दूरी से सुनकर उनकी समस्या का समाधान करें। सभी कार्मिकों के पटल/टेबिल पर हैण्ड सैनेटाइजर प्रत्येक दषा में उपलब्ध रहे।
सभी कार्मिक आवष्यक रूप से मुख्यालय पर ही निवारत रहें। किसी अधिकारी, कर्मचारी को मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति कदापि न दी जाये। निर्देषों का अक्षरषः कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाये। निर्देषों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुये सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
————–

संविदा पर होगी सफाई कर्मी की तैनाती।
कासगंज: जनपद न्यायालय, कासगंज में एक अंषकालीन सफाई कर्मी को 06 हजार रू0 प्रतिमाह संविदा के आधार पर 31 मार्च 2021 तक सफाई कार्य पर अस्थाई रूप से लगाया जाना है।
अध्यक्ष चयन समिति/विषेष न्यायाधीष एससी/एसटी एक्ट कासगंज ने बताया कि 18 से 35 आयु वर्ग के 5वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 04 जून 2020 तक कार्यालय केन्द्रीय नजारत, जनपद न्यायालय, कासगंज मंे प्रस्तुत कर दें। साक्षात्कार 05 जून को प्रातः 10 बजे, जनपद न्यायालय, कासगंज में होगा।
———

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित। दूरभाष नं0 05744-247569
कासगंज: बाढ़ सम्बन्धी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये सिंचाई खण्ड कार्यालय पीएलजीसी कालोनी, कासगंज में बाढ़ नियंत्रण कक्ष, दूरभाष संख्या 05744-247569 स्थापित कर दिया गया है।
अधिषाषी अभियंता सिंचाई ने बताया कि बाढ़ काल के लिये नियंत्रण कक्ष का प्रभारी सहायक अभियंता सिंचाई संजय शर्मा मोबा0नं0 9412720923 तथा सहायक प्रभारी अवर अभियंता सिंचाई पंजाबी शर्मा मोबा0 नं0 8476050385 को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में तीनों पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
———–

निकायों में 09 करोड़ 48 लाख 88 हजार से कराये जायेंगे विकास कार्य।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जनपद की समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में 09 करोड़ 48 लाख, 88 हजार 142 रू0 से विकास कार्य कराये जाने के लिये अनुमति प्रदान की गई है। जिसके लिये 14 वें वित्त आयोग की द्वितीय किष्त के रूप में जिले की 10 निकायों को आवंटित धनराषि के प्रस्ताव पारित कर दिये गये हैं।
पारित प्रस्तावों के अनुसार नगर पालिका कासगंज को 03 करोड़ 28 लाख, 90 हजार 529 रू0, नगर पालिका सोरों को 97 लाख, 97 हजार 600 रू0, नगर पालिका गंजडुण्डवारा को 01 करोड़ 39 लाख, 43 हजार 604 रू0, नगर पंचायत सहावर को 01 करोड़ 20 लाख, 14 हजार 695 रू0, नगर पंचायत सिढ़पुरा को 65 लाख 54 हजार 100 रू0, नगर पंचायत बिलराम को 40 लाख 77 हजार 910 रू0, नगर पंचायत अमांपुर को 21 लाख 16 हजार 796 रू0, नगर पंचायत पटियाली को 43 लाख, 12 हजार, 714 रू0, नगर पंचायत भरगैन को 71 लाख, 83 हजार 476 रू0, नगर पंचायत मोहनपुर को 19 लाख 96 हजार 718 रू0 से जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्य कराने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
———-

कार्डधारकों को 11 जून तक वितरित होगा खाद्यान्न। घटतौली पर होगी सख्त कार्यवाही। प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता से मिलेगा राषन।

कासगंज: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 01 जून से 11 जून 2020 तक कार्डधारकों को आवष्यक खाद्यान्न ई-पाॅष मषीन के द्वारा वितरित जा रहा है। किसी भी कोटेदार द्वारा घटतौली पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के साथ राषन वितरित कराया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहंू एवं 15 किलो चावल निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारक जिनके पास मनरेगा योजना का सक्रिय जाॅबकार्ड श्रम विभाग के नवीनीकरण सहित पंजीकृत मजदूर एवं नगरीय क्षेत्रों के नगर पालिका द्वारा चयनित दिहाड़ी मजदूरों को 03 किलो गेहूं एवं 02 किलो चावल प्रति यूनिट आवष्यक अभिलेख प्रस्तुत करने पर निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे कार्डधारक जिनके पास विद्युत एवं गैस कनेक्षन नहीं है, उन्हें मिट्टी का तेल 01 लीटर प्रति पात्र गृहस्थी राषनकार्ड पर तथा 03 लीटर प्रति अन्त्योदय राषनकार्ड पर देय होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त कार्डधारकों को 01 कि0ग्रा0 चना प्रति राषनकार्ड निःषुल्क वितरित किया जा रहा है। आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के जारी किये गये राषनकार्डों पर प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं, 02 किलो चावल तथा 01 किलो चना प्रति राषनकार्ड निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति माह की भांति 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 2 कि0ग्रा0 चावल क्रमषः 02 रू0 एवं 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
खाद्यान्न वितरण के समय कार्डधारक सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। फेस मास्क जरूर पहनें। साबुन से हाथ धोकर, सैनेटाइजर लगाकर ही ई-पाॅष मषीन पर अंगूठा लगायें। राषन डीलर टोकन सिस्टम से राषन वितरण करें, जिससे दुकानों पर भीड़ न लगे। कार्डधारक आवष्यक राषन प्राप्त कर लें। यदि कोई राषन डीलर देने से मना करे तो एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से षिकायत कर सकते हैं।
————

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…