भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लालपुर गाँव के विद्युत उपभोक्ता…

भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लालपुर गाँव के विद्युत उपभोक्ता…

श्रावस्तीउत्तर प्रदेश जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम सभा प्रहलादा के मजरा लालपुर में लो वोल्टेज की समस्या एक आम बात हो गई है विगत कई वर्षो से ये समस्या लगातार चली आ रही है परन्तु जब से सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में कनेक्शन की संख्या में बढोत्तरी हुई है तब से लो वोल्टेज की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, ग्रामीणों की मानें तो इस वक्त लो वोल्टेज की वजह से गाँव के लोगो को काफी समस्या हो रही है जहां एक तरफ घर में रौशनी के लिए लोग तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस समय मई-जून की भीषण गर्मी अपनी चरम सीमा पर है ऐसी भीषण गर्मी में लोगो को पंखें की हवा भी नसीब नही हो पा रही है उपभोक्ताऔं के घर में रखे पंखें मात्र एक खिलौने बन कर रह गये हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार द्वारा विद्युत कनेक्शन तो दे दिया गया।पर ना ही पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई और ना ही कोई अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा गया। विद्युत कनेक्शन बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक भार होता चला गया। जिसकी वजह से आये दिन ट्रांसफार्मर जलता रहता है ,जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीणों को कनेक्शन तो दे दिया गया पर ट्रांसफार्मर वही पुराना जो कि 25 केवी का रखा हुआ था उसी पर पूरे गांव के उपभोक्ताओं का कनेक्शन संचालित कर दिया गया है ,ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि या तो ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए या तो फिर अधिभार होने की वजह से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। जिससे हम लोगो को इस लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल सके।
पत्रकार फैयाज असांरी की रिपोर्ट…