सोने चांदी के शोरूम होंगे कोरोना मुक्त…
इब्जा ने सर्राफा प्रतिष्ठानो पर लगाए कोरोना वायरस अलर्ट पोस्टर…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाब के लिये इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन इब्जा ने शहर के सोने चांदी के प्रतिष्ठानो पर कोरोना वायरस अलर्ट पोस्टर चश्पा किये हैं। इब्जा इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू ने बताया प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी द्वारा सर्राफा कारोबारियों के लिये सरकार के मानक को बताने वाले पोस्टर जारी किये हैं जिसको इब्जा के जिलाध्यक्ष पारस जैन व महामंत्री राजीव चन्देल राजू ने प्रतिष्ठानो पर जाकर लगाया। पोस्टर में कोरोना संक्रमण से प्रतिष्ठानो को बचाने की गाइड लाइन जारी करते हुये निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया पोस्टरयुक्त दुकानें पूरी तरीके से सेनेटाइज होगी, प्रत्येक ग्राहक की थर्मल स्क्रीनिंग करके ही शोरूम में प्रवेश दिया जायेगा। हाथों को सेनेटाइजर से साफ करना अनिवार्य किया गया है। पोस्टर लगाकर जागरूक करने में संजय सिंह, बलवीर, कृष्णा यादव, हरीश वर्मा का सहयोग रहा।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…