डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल, क्वारेन्टाइन सेंटर नौरथा, कलावती हास्पीटल, कासगंज नगर एवं बिलराम का किया निरीक्षण…

डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल, क्वारेन्टाइन सेंटर नौरथा, कलावती हास्पीटल, कासगंज नगर एवं बिलराम का किया निरीक्षण…

कासगंज: कोविड-19 संक्रमण के जनपद में प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा जारी निरन्तर भ्रमण व निरीक्षण के क्रम में आज शुक्रवार को नोडल अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के साथ मामों स्थित जिला अस्पताल में पहुंच कर मरीजों को ठहरने, उन्हें दिये जा रहे उपचार, खानपान एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खाने के गुणवत्ता परखने के लिये पैकेट खुलवाकर चैक किये तथा खाने की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा, कलावती हाॅस्पीटल गोरहा का भी निरीक्षण किया। क्वारेन्टाइन सेन्टर व अस्पताल में मरीजों के ठहरने, उपचार, खानपान व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से पूंछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि मरीजों व क्वारेंटाइन हुये व्यक्तियों को समय से खानपान व उपचार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। तत्पश्चात पूरे कासगंज नगर तथा बिलराम का भ्रमण करते हुये बाजारों व दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान लोगों से कहा कि भीड़ न लगायें। पूर्ण जागरूक होकर सतर्कता बरतें। अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। मास्क या गमछा जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। आवश्यकता होने पर तत्काल जिला चिकित्सालय में संचालित नियंत्रण कक्ष नं0 8445154808 या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नम्बर 05744 – 272027 एवं 272028 अथवा व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर संपर्क कर सकते हंै।
————

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दिया जायेगा प्रशिक्षण।
कासगंज: शासन द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आच्छादित पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लुहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राज मिस्त्रियों के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ कर जीवन स्तर सुधारने हेतु उन्हें उद्यम के आधार पर कौशल वृद्वि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण देकर टूल किट वितरित किया जाना है।
उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि न्यूनतम 18 वर्ष आयु के इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु 05 जून 2020 तक आॅनलाइन आवेदन डीआईयूपी एमएसएमई डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर कर सकते हैं।
————–
उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय में इकाई स्थापना के लिये ऋण हेतु आवेदन करें ।
कासगंज: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 लाख रू0 तक एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में 2 करोड़ रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु प्राप्त करने के लिये 05 जून 2020 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि जनपद के ऐसे बेरोजगार जो अपनी स्वयं की उद्यम, सेवा, व्यवसाय की इकाई स्थापित करना चाहते हैं, तो 05 जून 2020 तक पीएमईजीपी ईपोर्टल एवं डीआईयूपी एमएसएमई डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप लाभार्थी को अनुदान दिया जायेगा।
————
संभावित बाढ़ से निबटने के लिये तैयारियां पूर्ण कर लें-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बाढ़ क्षेत्रों के अनुश्रवण हेतु स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में संभावित बाढ़ से निबटने हेतु अभी से तैयारियां पूर्ण कर लें। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षा काल से पूर्व सभी बन्धों का निरीक्षण कर तटबन्धों/बन्धों के कटान एवं दरारों को रोकने हेतु प्रभावी उपाय किये जायें। तटबन्धों की सुरक्षा हेतु बाढ़ निरोधक कार्य किये जायें। गंगा नदी के जलस्तर की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष संचालित करायें। सभी तहसीलदार पूर्व की भांति अपने क्षेत्रों में बाढ़ चैकियांे, नावों एवं नाविकों की सूची, क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों का विवरण पते व मोबा0 नं0 सहित उपलब्ध करायें। बाढ़ के समय लोगों को खाद्य सामग्री, संक्रामक बीमारियों को रोकने हेतु दवाओं तथा पशुओं के लिये चारे की समुचित उपलब्धता रखी जाये।
बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डीएसओ, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत, जलनिगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
————
जिले के 1,24,133 मोबाइलों में डाउनलोड हुआ आरोग्य सेतु एप। आप भी डाउनलोड करें।
कासगंज: कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आरोग्य सेतु एप को सभी नागरिक अपने अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करें। यह एप कोरोना वायरस से स्वयं आपको और अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। जिले में अब तक 1 लाख, 24 हजार, 133 मोबाइलों में लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर एप का लाभ उठायें और लोगों को भी प्रेरित करें। हमारा यही प्रयास है कि आप स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सूचना मोबाइल नं0 9528972258 पर अवश्य उपलब्ध करा दें।
—————

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…