कांग्रेस का ऑनलाइन प्रोटेस्ट शुरू, FB लाइव से केंद्र सरकार को घेरा…
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों और लॉकडाउन में मिली ढील के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए वर्चुअल यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता श्रमिकों, किसान और छोटे दुकानदारों के लिए गुरुवार को 11 बजे से 2 बजे तक राहत पैकेज की मांग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रखा।कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते कांग्रेस ने सड़क पर उतरने की बजाय सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पार्टी कार्यकर्ता सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक,ट्विटर,यू ट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने- अपने घरों से ऑनलाइन आकर गरीब, मजदूरों,किसानों,असंगठित कर्मचारियों और छोटे दुकानदारों के मुद्दा उठा रहे हैं।
राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने फेसबुक लाइव के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते थे कि यह बेकार की योजना है, लेकिन कोरोना संकट में सबसे ज्यादा लोगों के काम यही योजना आ रही है।सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों एवं मजदूरों की समस्यों को नजरंदाज कर,संवेदनहीनता का परिचय दिया है।ऐसे में इस ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से कांग्रेस उनकी आवाज़ उठा रही है और सरकार से मांग कर रही है कि फौरन 10 हजार रुपये किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के खाते में भेजे जाएं।उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मनरेगा के काम को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि मिलकर गरीब,मजदूरों और किसानों के मदद करने का है,लेकिन मोदी सरकार अपने 6 साल की उपलब्धियों में मस्त है।इसके चलते प्रवासी श्रमिकों, किसानों और छोटे दुकानदारों का दर्द नजर नहीं आ रहा है। कोरोना संकट के चलते हम सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि कांग्रेस हमेंशा गरीब की आवाज बनी है और कोरोना संकट काल में भी गरीब, मजदूर और प्रवासी श्रमिकों की आवाज को उठाने की काम कर रही है।मोदी सरकार गरीब और मजदूरों को नजर अंदाज कर रही है,लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इसे लेकर आंदोलन कर रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि इस समय टैक्स के दायरे से जो भी लोग बाहर हैं उन्हें 10 हजार की तुरंत आर्थिक मदद की जाए और मनरेगा के काम को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए।
सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स की परिधि के बाहर प्रत्येक परिवार के खाते में केंद्र सरकार दस हजार रुपए तत्काल जमा कर आर्थिक मदद दे. साथ ही मनरेगा योजना में रोजगार 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए। लॉकडाउन के बाद क्या होगा, केंद्र सरकार स्पष्ट करे एवं एक देशव्यापी नीति बनाए. इन्हीं सारी मांगों को कांग्रेस ऑनलाइन डिमांड कर रही है।
कांग्रेस पार्टी ने 50 लाख कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन जुटाने का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चिट्ठी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले ही निर्देश दे रखा है कि इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं का शामिल होना अनिवार्य है।इस संबंध में वेणुगोपाल ने खुद ही सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से सीधे बातचीत की है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…