बुलेरो, ट्रक की भिड़ंत मां सहित दो पुत्रों की मौत…

बुलेरो, ट्रक की भिड़ंत मां सहित दो पुत्रों की मौत…

आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर हुआ हादसा…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: आगरा-कानपुर सिक्सेन हाईवे पर बकेवर थाना अंतर्गत परशुपुरा गांव के सामने मंगलवार की रात के चौथे पहर में ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में छत्तीसगढ़ से गृह जनपद कासगंज के लिए बोलेरो गाड़ी से लौट रहे परिवार की महिला और उसके दो बेटों की मृत्यु हो गई। साथ ही उसके पति, तीन बेटियां और चालक घायल हो गए।
कासगंज जिला के ग्राम छिछौरा थाना ढोलना निवासी राजाराम राजपूत अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में रहते थे। वहां वह कपड़े की फेरी लगाना जीविका का जरिया बनाए हुए थे। उनके पांच बच्चों में सबसे बड़ी बेटी आरती की शादी 12 जून को होना तय है। शादी की तैयारियों के सिलसिले में वह अपने घर परिवार के साथ लौट रहे थे। बोलेरो को कमल पुत्र संतलाल चतुर्वेदी निवासी चांदई राजनांदगांव छत्तीसगढ़ ड्राइव कर रहे थे। मंगलवार की रात करीब 3.10 बजे जब परशुपुरा गांव के सामने हाईवे ओवरब्रिज से गुजरते वक्त ट्रक से बोलेरा की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की वजह बोलेरो के ब्रेक फेल होना माना गया है। दुर्घटना में राजाराम की पत्नी 45 वर्षीय रेखा देवी, दो बेटे 18 वर्षीय बंटी व 12 वर्षीय पंकज की मृत्यु हो गई तथा राजाराम के अलावा उनकी तीन बेटियां 20 वर्षीय आरती, 15 वर्षीय वर्षा और 13 वर्षीय निशा तथा चालक कमल घायल हो गए। छत्तीसगढ़ में करीब 25 साल से साइकिल से कपड़ों की फेरी लगाकर गृहस्थी चलाने वाले राजाराम पुत्र रुस्तम सिंह अमूमन गर्मियों के दिनों में अपने गांव छिछोरा कासगंज लौट आते थे। इस बार लौटने की खास वजह थी मझली बेटी आरती के हाथ पीले करना। उसकी बरात 12 जून को कासगंज के ही गांव हीरापुर मोहनपुर से आना तय है। राजाराम पत्नी रेखा और पांच बच्चों के साथ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में रहकर बच्चों को पढ़ा रहे थे। आरती ने वहीं से इंटर किया तो बंटी ने इंटर की परीक्षा दी थी। वर्षा आठवीं में, पंकज सातवीं में और निशा पांचवीं में पढ़ रही थी। राजाराम की दो बड़ी बेटियों में मीना ग्राम धुबिया अकराबाद अलीगढ़ के अनिल को तो दूसरी बेटी पूजा अनिल के छोटे भाई जुगिंदर को ब्याही है। जुगिंदर को दुर्घटना की सूचना वर्षा ने दी थी। इस पर जुगिंदर और अनिल के अलावा राजराम के भांजे शिवजीत व हरपाल निवासी घनश्यामपुर खेरा अबागढ़ निधौली एटा स्वजनों के साथ आ गए थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह पुलिस के साथ मौके पर पंहुच गए और क्रेन की सहायता से सभी को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकलवाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से राजाराम और कमल को गंभीर हालत में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…