जीआरपी थाना प्रभारी एम आर कर्दम व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता…
लूट डकैती के मामले में चल रहे हैं 25 हजारी इनामी बदमाश कन्हैया को मय असलाह के किया गिरफ्तार…
मुजफ्फरनगर। थाना जीआरपी प्रभारी रेलवे एमआर कर्दम वे उनकी टीम के द्वारा एक ऐसे शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है वह वाकई में जीआईपी पुलिस टीम की एक बड़ी कामयाबी ही कहलाई जाएंगी,यह शातिर इनामी बदमाश लूट,डकैती व अन्य मामलों में चल रहा था वांछितथाना प्रभारी रेलवे जीआरपी एम आर कर्दम के द्वारा शानदार पुलिसिंग का जलवा देखने को मिल रहा है उनके द्वारा अपराधियों को जेल भेजने का लगातार सिलसिला कायम हैआज पुलिस उपाधीक्षक रेलवे जीआरपी रमेश चंद त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना जीआरपी रेलवे एमआर कर्दम व उनकी टीम के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन पर चलाए हुए थे जिसमें मुखबिर की सूचना पर उन्हें पच्चीस हजारी इनामी वांछित आरोपी कन्हैया पुत्र मुरारी निवासी खानपुर कलां थानां झिंझाना जनपद शामली आज ट्रेन के रास्ते भागने की फिराक में हैजिस पर थाना प्रभारी जीआरपी रेलवे एमआर कर्दम मय अपनी टीम में उप निरीक्षक श्री सागर, कॉस्टेबल राहुल कुमार, कॉस्टेबल अनिल कुमार, कॉस्टेबल शिव ओम को लेकर मुखबिर की बताई जगह दबिश देकर शातिर इनामी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया सी ओ जीआरपी रेलवे रमेश चंद शर्मा ने बताया कि यह शातिर इनामी कन्हैया सहारनपुर से 10000 का इनामी व फतेहपुर आगरा से 25000 का इनामी है
जो एक नहीं अनेकों अपराधिक मामलों में अलग अलग जिलों से वांछित चला आ रहा है
इसके खिलाफ ट्रेन लूट डकैती,307 वे अन्य गंभीर धाराओं में करीब 12 मुकदमें अलग-अलग जिलों मैं दर्ज है कन्हैया एक शातिर किस्म का अपराधी है जो डकैती लूट चोरी व हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध में शामिल रहा है ओर रेलवे में घटनाओं को अंजाम देता हैं पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश कन्हैया से जीआरपी रेलवे पुलिस ने अवैध असलाह एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी पुलिस ने बरामद की हैं शातिर अपराधी के पकड़े जाने से निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लगेगा तथा सी ओ जीआरपी रमेश चंद त्रिपाठी ने इस बेहतरीन गुड वर्क पर थाना प्रभारी जीआरपी एमआर कर्दम व उनकी टीम की हौसला अफजाई कर पीठ भी थपथपाई
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…