बी एस पब्लिक स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण…

बी एस पब्लिक स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण…

शाहजहांपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के चलते अन्य राज्यों एवं जनपदों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बीएस पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के चलते अन्य प्रदेशों एवं जनपदों में फंसे श्रमिकों को उनके गृह जनपदों में पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रवासी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शेल्टर होम बनाने की व्यवस्था की जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि इसी क्रम में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए शनिवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के साथ काँट थाना क्षेत्र के ग्राम जमौर स्थित बीएस पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया और गहनता से जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…