बाजार हुए गुलज़ार…

बाजार हुए गुलज़ार…

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें…

जनपद में धारा 144 भी लागू पांच व्यक्ति एक जगह नहीं होंगे जमा…

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:- बृहस्पति वार,शनिवार,एंव रविवार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक ज्वेलरी, कपड़ा, रेडिमेट गारमेंट,जूता चप्पल,व साईकिल,की दुकानें खोलने के आदेश हुए थे।परन्तु देखने में आया भगत सिंह रोड व अन्य जगहों पर लगभग सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान खोले दुकान दारो ने सुबह 7 बजते ही अपनी दुकानों के शटर खोल कर साफ़ सफाई करते दिखे वहीं नगर कोतवाल अनिल कपरवान शामली स्टैंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह अपनें अधीनस्थो के साथ सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड पर पैदल भर्मण कर दुकानदारों के फेस मास्क सेनिटाइजर सोशल डिस्टेंस को चेक किया । वहीं दुकानदारों को नियमो के पालन के साथ दुकान दारी करने के निर्देश दिए।
ईद त्योहार नजदीक होने कारण लोगो ने अपनी अपनी जरूरत के समान की खरीदारी जम कर की भीड़ के चलते दुपहिया वाहन पर दो व्यक्ति देखने को मिले पुलिस ने एनाउंस के माध्यम से लोगों चेताया बे वजह घरों से ना निकले रोड पर अतिक्रमण ने करे ईद व अन्य त्योहारों पर कोई व्यक्ति शांति भंग का प्रयास ना करे इसलिए जनपद में धारा 144 लागू की गई है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमो का उल्लघंन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन को लागू हुए लगभग 52 दिन हो गए जैसे ही दुकानें खोलने की गाइडलाइन जारी हुई व्यापारियों ने राहत की सांस ली यदि दुकानदार नियमो के अनुसार दुकानदारी नहीं करते तो लोगो में संक्रमण की संख्या बढ़ सकती है ।

पत्रकार कबीर रिजवान की रिपोर्ट…