राशन वितरण में कोटेदार द्वारा लगातार की जा रही मनमानी…
गरीबों को मानक से कम दिया जा रहा राशन…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश:- देश जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोटेदार राशन वितरण में लगातार अपनी मनमानी करते हूए नजर आ रहे हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गरीबों के उत्थान के लिए सरकार गरीबों को खाद्य सुरक्षा के तहत 3 महीने तक मुफ्त राशन देने का काम कर रही है तो वहीं कोटेदार द्वारा गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया जा रहा है, मामला श्रावस्ती जिले के विकासखंड हरिहरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मछरिहवा गांव का है जहाँ पर कोटेदार देवी प्रसाद की खुलेआम दबंगई सामने आई है ग्रामीणों द्वारा ये बताया गया है कोटेदार देवी प्रसाद राशन वितरण में लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं गरीबों को उनका हक नही दें रहे हैं मानक से कम राशन वितरण कर रहे है जी हाँ दबंग कोटेदार प्रधानमंत्री के निर्देश को दरकिनार कर मनमानी कर रहा है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को और क्रोना कंट्रोल रूम को भी सूचित किया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जबकि बड़ी बात यह सामने आ रही है कि दबंग कोटेदार ने ग्रामीणों को धमकी भी दी और कहा कि अब तुम लोगों का नाम सूची से कटवा दूंगा । आपको बताते चलें कि जब नोडल अधिकारियों के मौजूदगी में कोटेदार ग्रामीणों के आंखों में धूल झोंक दे रहा है, तो फिर सोचने की बात है कि अधिकारियों के ना रहने परकिस तरह अपनी मनमानी करता होगा, जब की अंतोदय कार्ड पर 35 किलो में 32 किलो और बीपीएल कार्ड पर एक यूनिट में 4 किलो राशन दिया गया है और चना 900 ग्राम दिया गया है जब इसकी सूचना उप जिला अधिकारी भिनगा को फोन के माध्यम से दी गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करवा कर जो भी विदित कार्यवाही होगी की जाएगी, अब देखना यह है इस मामले में कोटेदार पर कार्यवाही होती है या सुर्खियां बन कर ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है,
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…