कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत मिली, पर कोर्ट से बाहर निकलते ही लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया…
आगरा। आगरा में पुलिस द्वारा धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कल शाम गिरफ्तार किए जाने के बाद आज उन्हे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जमानत मिल गई परन्तु कोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर निकल ते ही वहां मौजूद लखनऊ पुलिस ने उन्हे अपनी कस्टडी में ले लिया। लखनऊ पुलिस लल्लू को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।
बताते चलें कि कल रात लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के साथ ही अजय कुमार लल्लू के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…