“मैराथन राहत” से जुड़े युवाओ द्वारा राशन किट घर-घर पहुचाई जाएगी…

“मैराथन राहत” से जुड़े युवाओ द्वारा राशन किट घर-घर पहुचाई जाएगी…

पीरुमदारा (नैनीताल)उत्तराखंड:- क्षेत्र की स्थानीय युवा टीम द्वारा पिछले 20 मार्च से चलाये जा रहे “मैराथन राहत” कार्यक्रम को अब सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सीधे पात्र व्यक्तियों के घर पहुंचाया जाएगा।
युवाओं की यह टीम अब तक खाद्य सामग्री के 2000 किट बांट चुकी हैं । जनता तक पहुंच आसान बनाने के लिए इन्होंने बाकायदा शांति कुंज मार्ग नंबर पांच में कार्यालय स्थापित कर सैकड़ों लोगों को राशन बांटा है।परंतु सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के चलते उन्होंने आज से अपना कार्यालय बंद कर दिया है।

टीम के प्रवक्ता जस्स गिल ने बताया कि अब पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर सीधे राशन उनके घर पहुंचाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं ,सम्मानित व्यक्तियों,ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि के अनुमोदन पर आने वाले निर्धन वर्ग को भी वरीयता के आधार पर पंजीकृत कर उसको उसके घर पर राशन दिया जाएगा,इससे सोशल डिस्टेंसिंग और निजी गोपनीयता भी बनी रहेगी।
टीम के सदस्य जस गिल, लवली शेरगिल ,विशाल रावत ,इकबाल, बिंदु झगड़िया और मनीष ने पात्र व्यक्तियों के चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…