मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल व उनकी टीम ने किया बेहतरीन काम…
गैंगेस्टर व गौकशी में वांछित चले आ रहें आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार…
मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थानाप्रभारी मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में मंसूरपुर पुलिस ने गैंगेस्टर व गौकशी में वांछित चले आ रहें आरोपी को किया गिरफ्तार तथा अवैध शस्त्र किया बरमाद।
थानाप्रभारी मंसूरपुर मनोज चाहल यूं ही नही जाने जाते इनकी बेहतरीन पुलिसिंग ओर तेजतर्रार कार्यप्रणाली अपराधियों को सकून नही देती तो वही आमजन के मनो में मनोज चाहल एक अच्छी पकड़ भी बनाये हुए है इनकी बेहतरीन कानून व्यवस्था वाकई में लाजवाब कही जा सकती है।हर रोज कोई ना कोई गुड वर्क कर अपने अधिकारियों से हौसला अफ़जाई लेते रहते है।आज भी इसी क्रम में एक ओर गुड वर्क थानां मंसूरपुर पुलिस ने अंजाम दिया हैं।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चौकी राखी पब्लिक स्कूल के पास से 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर गैंगेस्टर, चोरी एवं गौकशी के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
पकड़े गए वांछित अपराधी का नाम आशिक अली पुत्र यासीन नि0 ग्राम धनायन थाना शाहपुर मु0नगर।बताया जा रहा है।
जिसके कब्जे से मंसूरपुर पुलिस ने 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर,01 मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर रंग काला व लाल नं0 UP 12 AY 8990 आदि भी बरामद किया हैं।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…