नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी” के अध्यक्ष व “आम आवाज आर्गेनाइज़ेशन” के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़…
54 दिन से लगातार जरूरतमन्दों के लिए अपने दिल मे दर्द लिये अपनी टीम के साथ लोगो की मदद के लिए कार्य कर रहे है…
बरेली “नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी”के अध्यक्ष व “आम आवाज आर्गेनाइज़ेशन” के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ बरेली फाईक इन्कलेव के निवासी है। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ और उनकी संस्था 25 मार्च जब से लाकडाउन लगा है तब से 54 दिन से लगातार जरूरतमन्दों के लिए अपने दिल मे दर्द लिये अपने घरों से बाहर अपनी टीम के साथ लोगो की मदद के लिए कार्य कर रही है। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ अध्यक्ष – नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-आम आवाज आर्गेनाइज़ेशन और उनकी टीम जरूरतमन्दों तक कच्चा राशन, पका हुआ भोजन,दवाईयाँ इत्यादि बिना किसी भेद-भाव के सर्व धर्म के लोगो तक निशुल्क उपलब्ध करा रहे है। हाइवे पर पैदल आते हुए मज़दूरों व ज़रूरतमन्दो के लिये भोजन, पानी, दवाई की व्यवस्था कर रहे है। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ और उनकी संस्था तथा टीम ने पूरे बरेली शहर को सैनिटाइज़ करने के लिए एक टीम का गठन किया हुआ है। जिसमे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, पुलिस आफिस, हास्पिटल, मोहल्ले, कॉलोनी, मलिन बस्ती इत्यादि को सैनिटाइज़ किया जा रहा है। जिससे कि भारत कोरोना से जंग जीत सके और सभी भारतवासी स्वस्थ रह सके। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ अध्यक्ष – नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – आम आवाज आर्गेनाइज़ेशन ने मास्क वितरण करने के साथ-साथ कोरोना के प्रति लोगो के बीच जाकर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए, COVID 19 के बारे मे जागरूकता अभियान भी चला रहे है जिससे कि भारतवासी कोरोना से जंग जीतने मे क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए यह जान सके और सुरक्षित रह सके, और बता रहे है कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करे और लाॅकडाउन का उल्लघंन बिल्कुल न करें, घरों मे रहे, बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकले, स्वस्थ्य रहे सुरक्षित रहे।
। रमज़ान के माह मे रोजे होने के बाद भी स्वंय इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ व उनकी टीम तेज़ धूप मे भी लगातार लोगो की मदद के लिए प्रयास कर रही है। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ व उनकी टीम नमाज़ में भारतवासियों की सलामती व कोरोना के खात्मे के लिए लगातार दुआ कर रहे है। इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ व उनकी टीम का जज़्बा ऐसे ही कायम रहे।और देश, दुनिया और हिन्दुस्तान को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति मिल जायें।इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ बरेली मे बिना किसी भेद-भाव के गरीब परिवारों,जरूरतमन्दों की खिदमत कर रहे है।
इं.सैय्यद खुर्रम परवेज़ का कहना है कि जब तक लाॅकडाउन रहेगा,ज़ररूरतमंदो कि मदद तब तक जारी रहेगी।आम आवाज़ आर्गेनाइज़ेशन और नया सवेरा सोशल वेल्फेयर सोसायटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालो मे दानिश रज़ा,मोहसिन अख्तर,शाहरोज़ बुखारी, नदीम बाबू, रेहान, एहसान खान, अंकुर श्रीवास्तव, मंजीत सिंह,सैय्यद तबरेज़ अली, हाफिज अफ़ज़ाल आदि लोग शामिल है। सभी सदस्यों का प्रयास और जज़्बा सराहनीय है।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी के साथ पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…