जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01…
गोरखपुर 16 मई, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये इससे बचाव एवं रोकथाम हेतु अनेक प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी पूरे मनोयोग से लगे हुये हैं। देश व्यापी लाॅकडाउन के दौरान मालगाड़ियों एवं पार्सल गाड़ियों के साथ ही पिछले कुछ दिनों से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह स्थान पर पहुँचाने के लिए श्रमिक विषेष गाड़ियों का भी संचलन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस विषम परिस्थिति में रेलकर्मियों द्वारा फेस मास्क एवं राहत सामग्री का जरूरतमन्दों में वितरण किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रतिदिन ‘कोरोना वारियर्स आफ द डे‘ के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 मई, 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे पर 02 रेलकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, देवरिया सदर पर निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री अभय कुमार राय ने कोविड-19 महामारी संक्रमण के विषम परिस्थिति में लगभग 3000 असहाय एवं जरूरतमंद के बीच भोजन एवं अन्य सामग्री का वितरण कराया। आपने जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर देवरिया सदर एवं कुसम्ही स्टेशन पर आयी हुई मालगाड़ियों के लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया। इसके अतिरिक्त आपने 07 श्रमिक विशेष गाड़ियों से आये हुए लगभग 12 हजार श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें यथास्थान भेजा तथा आपने अपने क्षेत्राधिकार के सभी स्टेशनों के प्रवेश रास्तों को वैकिल्पक संसाधनों से बंद करा कर बाहरी लोगों के आवागमन को नियंत्रित किया। श्री राय के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें वाराणसी मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।
कासगंज, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री सुजीत कुमार झा ने स्थानीय सामाजिक संगठनो से समन्वय स्थापित कर लगभग 450 असहाय लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त आपने श्रमिक विषेश गाड़ी के आगमन एवं प्रस्थान के क्रम में लगभग 7000 यात्रियों को सोसल डिस्टैंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षित उतार कर यथा स्थान भेजवया। श्री झा के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने हेतु लाॅक डाउन अवधि में इस तरह के पुरस्कार आगे भी दिये जाते रहेंगे।
रेलवे प्रशासन को अपने ऐसे कोरोना योद्वा रेल कर्मियों पर गर्व है
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…