गंगा सागर सेवा समिति अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री राहत कोष को दिया दो लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह का चेक…
उत्तर प्रदेश कासगंज– के सिडपुरा मैं गंगासागर सेवा समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिन रात एक करने वाले देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम ₹-211111-(दो लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए ) का चेक जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह को गंगा सागर सेवा समिति की तरफ से चेक देते हुए उन्होंने बताया इस भयानक माहमारी के समय में जो सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपना घर द्वार छोड़कर आम जनता के लिए इस महामारी से लड़ रहे हैं वह निश्चित ही सम्मान और बधाई के पात्र हैं यह देश उनके इस महान कार्य के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।गंगा सागर सेवा समिति अध्यक्ष श्याम सुन्दर गुप्ता ने लॉक डाउन में लगातार नगर सिढ़पुरा से होकर पैदल अपने गंतव्य को जाते लोगों को खाना, पानी,मास्क और सेनेटाइजर वितरण करते हुए नगर सिढ़पुरा की हर गली-हर घर को कई बार समिति की तरफ से सेनेटाइज कराया।उसी क्रम में क़स्बा के जरुरत मंद लोगों के घर राहत सामिग्री के रूप में आटा-चावल,सब्जी,मिर्च मसाले- तेल समिति के सदस्यों की देखरेख में कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर वितरण कराया समिति सचिव रवीश गुप्ता का कहना है इस वैश्विक महामारी में नगर का कोई भी जरुरत मंद परिवार भूखा न सोये यही समिति की प्राथमिकता है।मानव सेवा में गंगा सागर सेवा समिति हमेशा तैयार है।श्याम सुन्दर गुप्ता क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी के रूप में जाने जाते हैं और श्याम सुन्दर गुप्ता का कहना है पिछले कई बर्षों से गंगा सागर सेवा समिति जिस तरह से मानव सेवा करती रही है उसमें कमी नही आने देंगे हम और हमारी समिति सदस्य हमेशा सेवा में लगे रहेंगे और इस समय में भी कोई जरुरत मन्द परिवार जिसे राशन की आवश्यकता हो तो गंगा सागर सेवा समिति कार्यालय से राशन प्राप्त कर सकता है क्योकि आज भी जरुरत मंदों के लिए राशन तुरन्त उपलब्ध कराया जायेगा ।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…