लाँकडाउन के उल्लंघन कर तम्बाकू बेचने का अवैध कारोबार कर रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार…
थाना नई मण्डी- जनपद मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा कूकडा ब्लाक चौराहे के सामने पेट्रोल पम्प वाली गली से लाँकडाऊन के उल्लंघन कर तम्बाकू बेचने के अवैध कारोबार कर रहे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को विवरण
1- सुरेश पुत्र सोप्रसाद नि0 387 नुमाईस कैम्प थाना सिविल लाईन्स मु0नगर।
2- अंकित पुत्र सोप्रसाद नि0 612/04 कृष्णापुरी थाना कोतवालीनगर मु0नगर।
3- अनीस पुत्र हफीजूद्दीन नि0 सुजडू थाना कोतवाली नगर मु0नगर।
4- ताज मौहम्मद पुत्र जुल्फकार नि0 सूजडू थाना कोतवालीनगर मु0नगर।
बरामदगी का विवरण-
1- 50 कट्टे प्लास्टिक में के.पी. डबल ब्लेक तम्बाकू(लगभग 5000 पैकेट-195000 पाउच)
2- 03 छोटा हाथी
1- NO- UP 12 T 3825
2- NO- UP 12 AT 1112
3- NO- UP 12 AT 0769
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…