आंधी तूफान के चलते पेड़ गिरने से युवक का टूटा पैर अस्पताल में भर्ती…

आंधी तूफान के चलते पेड़ गिरने से युवक का टूटा पैर अस्पताल में भर्ती…

नगराम/लखनऊ नगराम थाना क्षेत्र में आए तेज आँधी-तूफान के कारण बहुत नुकसान हो गया। नगराम के ग्राम पंचायत भोरा खुर्द के ईश्वरी खेड़ा गाँव में कुछ लोगों का काफी नुकसान हो गया। तेज आंधी के चलते ईश्वरी खेड़ा निवासी विजय कुमार पाल के घर पर पेड़ गिर गया। जिसके चलते उनका पैर टूट गया। पेड़ गिरने से ना सिर्फ विजय को चोट आई, बल्कि वहीं के निवासी दिनेश को भी सीने पर चोट आई। दोनों को आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर इस समय इस समय उनका इलाज चल रहा है। इस तेज आंधी-तूफान ने गाँव में रहने वाले सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एक ओर गाँव के रहने वाले उमेश गौतम, मनीष, हरिप्रसाद जैसों की छत टूट गई। तो वहीं दूसरी ओर विजयपाल, रामदास जैसों की टीनें भी उड़ गई। भोरा खुर्द ग्राम पंचायत के ही कलंदर खेड़ा गाँव के ही रहने वाले नवमी लाल धीमान के उपर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया, जिससे उन्हें काफी चोट आ गई। ज्यादा चोट आ जाने के कारण उनका अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है। भोरा खुर्द के ही रहने वाले राधेश्याम पाल की सारी टीन उड़ गईं। तेज आई आँधी के कारण गाँव में लाखों का नुकसान हो गया। आँधी से किसान भी काफी परेशान हो गए हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…