घास निकाल रही महिला जिसको लेकर गाॅव के चिन्ता यादव, उनकी लड़की द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी…
जनपद कुशीनगर/थाना पटहेरवा आज दिनांक 13.05.2020 को वादिनी मेवाती देवी निवासी कोइलसवाॅ बुजुर्ग महुवाटोला थाना पटहेरवा द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी गयी कि कल दिनांक 12.05.2020 को वह अपने घर के सामने घास निकाल रही थी, जिसको लेकर गाॅव के चिन्ता यादव, उनकी लड़की द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी। रात्रि में वादिनी के पति लल्लन यादव दरवाजे पर सोये हुये थे, जिनको दरवाजे से खीचकर आज दिनांक 13.05.2020 की प्रातः 0300 बजे के लगभग अरविन्द यादव, मोहन यादव, लोचन यादव, सिंधु यादव, चिन्ता यादव व कन्हैया यादव द्वारा लाठी-डन्डों व ईट से मारकर हत्या कर दी।
इस सूचना पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 157/2020 धारा 147/323/504/302/34 भादवि का अभियोग बनाम अरविन्द यादव, मोहन यादव, लोचन यादव, सिंधु यादव, चिन्ता यादव व कन्हैया यादव निवासीगढ़ कोइलसवाॅ बुजुर्ग महुवाटोला थाना पटहेरवा पंजीकृत किया गया।
घटना में नामजद अभियुक्त अरविन्द यादव, लोचन यादव पुत्र स्व0 हीरा यादव सिंधु यादव पुत्री स्व0 हीरा यादव व चिन्ता यादव पत्नी स्व0 हीरा यादव निवासीगण उपरोक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…