एसटीएफः जनपद प्रतापगढ़ से रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार…
आज दिनाॅंकः 13-05-2020 को एस0टी0एफ0, को जनपद प्रतापगढ़ से रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी आनन्द पाण्डेय को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
आनन्द पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी सोनपुरा ढकवा बाजार, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ।
बरामदगीः-
1- 01 अदद तमन्चा 303 बोर।
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर।
3- रू0 350/- नगद।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः
जोगियापुर पुल के नीचे, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर दिनांक 13.05.2020
विगत कुछ दिनों से पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न ईकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री शेषमणि उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एक टीम उप निरीक्षक श्री पवन कुमार सिंह के नेतृत्व गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में आज दिनाॅंक 13-05-2020 को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि जनपद प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा से मु0अ0सं0 54/2020 धारा 386/323/504/506 भादवि में वांछित रू0 25 हजार का इनामी अपराधी आनन्द पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी सोनपुरा ढकवा बाजार, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ किसी गम्भीर घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से जोगियापुर पुल के नीचे, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर में रोड पर खड़ा ह,ै जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर पहुॅंच कर घेरा बन्दी कर अभियुक्त आनन्द पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद अवैध तमंचा व अवैध कारतूस के सम्बन्ध में थाना कोतवाली, जनपद-जौनपुर में मु0अ0सं0 183/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना कोतवाली, जनपद-जौनपुर द्वारा की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…