स्टेपिंग स्टोन स्कूल ने की फ़ीस माफ करने की हुई शुरुआत…

स्टेपिंग स्टोन स्कूल ने की फ़ीस माफ करने की हुई शुरुआत…

स्कूल ने उठाया बड़ा कदम लॉक डाउन की अवधि तक कोई “फ़ीस” शुल्क नही लिया जाएगा…

रामनगर/उत्तराखंड:- स्टेपिंग स्टोन स्कूल ने उठाया बड़ा कदम लॉक डाउन की अवधि तक कोई “फ़ीस” शुल्क नही लिया जाएगा covid -19 “कोरोना वायरस” के चलते लॉक डाउन की वजह से तंगी झेल रहे अभिभावकों को कुछ राहत मिल सकेगी यह क्षेत्र का पहला स्कूल है जिसने यह सराहनीय कदम उठाया अन्य स्कूल अभी विचार विमर्श कर फैसला लेने के बारे में सोच ही रहे है परंतु स्टेपिंग स्टोन स्कूल ने यह घोषणा कर दी है कि वह लॉक डाउन की स्तिथि में कोई फ़ीस नही लेंगे स्कूल प्रबंधक ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमे लिखा है कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्ष 2020 हमारे जीवन में एक बहुत बड़ी समस्या कोरोनावायरस लेकर आया है हम जानते हैं कि सभी लोग बहुत ही कठिन समय से गुजर रहे हैं क्योंकि हम सभी को लॉकडाउन अवधि के दौरान वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को दूर करने के लिए हमने केवल सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है दूरी केवल शारीरिक होनी चाहिए हमारे स्कूल ने हमेशा माता-पिता की भावनाओं को समझा है इसी संबंध में एसo एसoए टीम डिजिटल बैठक द्वारा पूरी टीम ने निर्णय लिया है कि हमारा विद्यालय अभिभावकों से लॉक डाउन अवधि का कोई भी शुल्क नहीं लेगा और हम अपने स्कूल प्रबंधक शिक्षकों कर्मचारियों की सराहना करते हैं जो इस महत्वपूर्ण समय पर अपने वेतन का आधे हिस्से का योगदान करने को तैयार है ।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…