*टी सीरीज कंपनी का कर्मचारी पॉजिटिव मिला, ऑफिस को किया गया सील*
*आॅफिस पहले से ही बंद चल रहा था, कुछ कर्मचारी ही थे ड्युटी पर*
*लखनऊ/मुंबई।* कोरोना वायरस पूरी तरह से भारत में पैर पसार चुका है। ऐसे में आम-खास सभी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में टी सीरीज के ऑफिस को सील कर दिया गया है। जबसे कोरोना वायरस फैलने लगा था, उसी समय से टी सीरीज के ऑफिस को बंद कर दिया गया था। ऑफिस के भीतर ही रहने वाले 7-8 कर्मचारियों को लॉकडाउन की वजह से अपने घर जाने को नहीं मिला था, इन्ही में से एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद से पूरे दफ्तर को सील कर दिया गया।
टी सीरीज का दफ्तर रेजिडेंशियल इलाकों के पास है यही वजह है कि से तुरंत सील कर दिया गया। टी सिरीज के पीआरओ के अनुसार जी जब से लॉकडाउन हुआ है, उसके पहले से ही टी. सीरीज का ऑफिस बंद है, बीच में एक बार सभी से जरूरी सामान जो कि दफ्तर में था उसे ले जाने के लिए कहा गया था जिसके बाद से सारे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।
सात-आठ कर्मचारी जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स, केयरटेकर थे, वह हमेशा से ऑफिस में ही रहा करते थे। लॉकडाउन की वजह से ये अपने घर नहीं जा पाए तो ऑफिस में ही थे लेकिन अब एक केयरटेकर कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद अंधेरी में ही ट्रीटमेंट के बाद उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। हालांकि और तीन-चार कर्मचारियों का टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सुरक्षा के चलते बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*