पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने गरीब असहाय लोगों में बाँटी इफ़्तार किट…
दिनांक 11/5/2020 गण्डारा:- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से हर साल रमज़ान माह में असहाय, निर्धन, विधवा, आर्थिक रूप से कमज़ोर, व गरीब रोजेदारों को इस कोविड 19 कोरोना महामारी में पॉपुलर फ्रंट की तरफ़ से इफ़्तार किट का वितरण किया गया लाभांवित पात्रों की सूची सर्वे करके चिन्हित किया गया व इफ़्तार किट गोपिनिय तौर पर पत्रों के घर पॉपुलर फ्रंट के समर्थकों ने पहुँचाया जिससे क्षेत्र में पॉपुलर फ्रंट के ऐसे सामाजिक कार्य का चर्चा का विषय रहता है व क्षेत्र की जनता भी पॉपुलर फ्रंट को भरपूर समर्थन करते है।
विगत दिनों में पॉपुलर फ्रंट की तरफ जरवल ब्लॉक में व नगर पंचायत जरवल में कोरोना महामारी देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिती में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से राहत किट, सेनिटाइज, मास्क वितरण, हैंड वाश, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का ऐलान, बैंक ग्राहकों की लम्बी कतार में जल पान, आदि कार्य बड़े पैमाने पर किया गया है व लॉकडाउन से लेकर रमज़ान माह में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से लगातार राहत कार्य किए ज रहे है
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थानीय संयोजक कमरुद्दीन बब्बू से से वार्ता के दौरान कमरुद्दीन बब्बू ने कहाँ की हम उन लोगों से अपील करते हैं जो इस महामारी के दौरान लोगों की मदद करना चाहते हैं मगर वह अपने घर में मौजूद हैं, वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता को फोन करें और अपनी राहत सामग्री पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता को दें दें, हमारे कार्यकर्ता उस राहत सामग्री को ज़रूरत मंद तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेम्बर साहिबे आलम ने लोगों से अपील करते हुए कहाँ कि आप तमाम लोग सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर निकलें, सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें ।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…