दबंग लोगो ने दोबारा राशन न देने पर कोटेदार के साथ मारपीट कर दी…
नवाबगंज/फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- दबंग लोगो ने दोबारा राशन न देने पर कोटेदार के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद अभिलेख फाड दिए और सरकारी मशीन तोड दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पडताल की। पीडित कोटेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी।
थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले प्रवीन कुमार पुत्र जयपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका उसकी पत्नी पूजा के नाम से गांव में ही सरकारी राशन कोटा है। दिन में राशन वितरित करने के बाद वह अपने घर चला गया था। घर पर गांव के लखन, पंकज, नन्हेलाल पुत्रगण संजीव, मुनीष पुत्र रामरतन पहुंचे और दोबारा राशन की मंाग करने लगे। जब राशन देने से प्रवीन व पूूजा ने मना कर दिया तो गुस्साए उक्त लोगों ने एकराय होकर लाठी डंडो से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं सरकारी अभिलेख व अगूंठा लगाने वाली मशीन भी तोड दी। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पडताल की।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…