कार की टक्कर लगने से उर्दू अनुवादक की मौत,पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…

 कार की टक्कर लगने से उर्दू अनुवादक की मौत,पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी दफ्तर में उर्दू अनुवादक 50 वर्षीय मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद आबिद निवासी मोहल्ला शाहग्रान की टीटी चौकी इंचार्ज की कार की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना शहर के प्रमुख नौरंगाबाद चौराहा पर घटित हुई। दुर्घटना से पुलिस महकमे में शोक छा गया।
नौरंगाबाद चौराहे पर दुर्घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे तब घटित हुई थी। जब हामिद बाइक से दफ्तर की तरफ जा रहे थे। उनको तौकीर गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गया। जहां से मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान हाामिद ने दम तोड़ दी। जावेद ने बताया कि पिता दोपहर में एसएसपी दफ्तर से जुमे की नमाज पढ़ने के लिए आए थे वे रोजे से थे। नमाज पढ़ने के बाद बाइक से दफ्तर जा रहे थे। नौरंगाबाद चौराहा पर उन्हें टीटी चौकी इंचार्ज की कार की टक्कर लग गई। चौकी इंचार्ज प्रमोद उनको जिला अस्पताल ले गए और वही सैफई भी ले गए थे। हामिद अपने पीछे पत्नी तथा चार बच्चों को छोड़ गए हैं। वह 1995 बैच में भर्ती हुए थे। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार से पहले पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस बल द्वारा अंतिम सलामी के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एएसपी महेश अत्री, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय सहित पुलिस लाइन स्टाफ मौजूद रहा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…