300 परिवारों को वितरित किया गया मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई अपील…

300 परिवारों को वितरित किया गया मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई अपील…

मोहनलालगंज/लखनऊ: जहां एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ऐसे में गांव-गांव में जरूरतमंदों को राशन मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास खंड मोहनलालगंज की सिसेंडी ग्राम सभा के जियालाल खेड़ा सहित निरालानगर के गरीब और असहायों और जरूरत मंदों को शुक्रवार को 300 लोगों को सचिव व प्रधान के द्वारा मास्क वितरित किया गया।
सिसेंडी प्रधान अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि खासकर उन परिवारों को मास्क वितरित किए गए जो चार दिन पहले राजस्थान व बीकानेर सहित अन्य जगहों से 41 दिहाड़ी मजदूर आये थे , उनके परिवारजनों को कुल 150 मास्क दिया गया है। साथ ही सिसेंडी ग्राम सभा के कुछ मजरों में वितरण किया गया कुल 300 लोगों को मास्क देकर उन्हें घर में रहने के लिए अपील की है। सिसेंडी सचिव पंडित वंदना शर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ये मास्क तैयार किए जा रहे थे , मास्क शुल्क चुका उनसे लेकर जरूरत मंदों को वितरित किए गए हैं, साथ ही सिसेंडी ग्रामसभा की सचिव ने लोगों से बातचीत के माध्यम से अपील करते हुए शोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा ।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…