*जिलाधिकारी के आदेश पर खुला बाजार 42 दिन के बाद भिन्गा नगर के बाजारों में दिखी रौनक*

*जिलाधिकारी के आदेश पर खुला बाजार 42 दिन के बाद भिन्गा नगर के बाजारों में दिखी रौनक*


*श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश* जिलाधिकारी के आदेश पर लाकडाउन 03 में भारत सरकार के निर्देशानुसार 45 दिन बाद छूट मिलते ही सड़को व बाजारों में रौनक देखने को मिली। श्रावस्ती जिलाधिकारी यशु रूशतगी ने बाजारों का पैदल भ्रमण कर जायजा भी लिया। कोविड-19 की इस खतरनाक बीमारी को मद्देनजर रखते हुए गंभीरता पूर्वक पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से दुकानदारों को पालन कराने का निर्देश भी दिया। जिससे लोग कोरोना वायरस की चपेट में न आ सके। रोस्टर के हिसाब से बाजार के एक साइड को खोलने के आदेश दिये । रोस्टर के हिसाब से एक दिन में एक तरफ की दुकान दूसरे दिन में दूसरे तरफ की दुकान खुलने के आदेश दिये। आज बाजारों में ईदगाह तिराहे से C.H.C के मुख्य गेट तक दक्षिण तरफ की दुकाने खुलीं। दुकान खोलते समय दुकानदारों के चेहरे पर दिखी खुशी दैनिक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोग पहुंचें।
*पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट*