आगरा से आए 30 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिन्दगी की जीती जंग…

आगरा से आए 30 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिन्दगी की जीती जंग…

इटावा- सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में आगरा प्रशासन द्वारा भेजे गये 70 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 30 मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया जिसमें एक 11 महीने की बच्ची वेदान्शी भी है। इन मरीजों में 17 पुरूष, 12 महिला एवं 01 बच्ची है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने बताया कि इससे पहले 03 मरीजों को कल डिस्चार्ज किया जा चुका है। इन सभी मरीजों ने कोराना महामारी को मात देकर नयी जिंदगी पायी है तथा इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज भी कोरोना वारियर्स हैं जिन्होंने इलाज के दौरान अनुशासनपूर्वक कोविड-19 अस्पताल प्रशासन का इलाज के दौरान सहयोग किया तथा चिकित्सकों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स द्वारा बताये गये जरूरी सलाह को माना और वह पूरी तरह ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय यह उम्मीद करता है कि जल्दी ही अन्य सभी मरीज भी ठीक होकर अपने घर को वापस जायेंगे इसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरे जी-जान से जुटा हुआ है। प्रो. राजकुमार ने यह भी बताया कि इन सभी 30 ठीक हुए मरीजों को इस निर्देश के साथ डिस्चार्ज किया जा रहा है कि यहाॅ से जाने के बाद वह दो हफ्ते सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। प्रतिकुलपति डा. रामाकन्त यादव ने बताया कि इन सभी मरीजों के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये जाने की सूचना आगरा प्रशासन को दे दी गयी है। सीएमओ ने सभी मरीजों को उनके गन्तब्य स्थान पर ले जाने के लिए वाहन भेजा है। कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कुलपति द्वारा लिखी गई व्यायाम एक आयाम नामक पुस्तक, जिसका विमोचन पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान द्वारा 21 फरवरी को किया गया था, की प्रतियों को इन सभी मरीजों को डिस्ट्रीब्यूट किया गया तथा व्यायाम के महत्व को समझाया गया। इनके विदाई के समय चिकित्सकों एवं हेल्थ वर्कर्स टीम द्वारा फूल देकर व ताली बजाकर भेजा गया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…