लाॅक डाउन में भूखे गायों को मठिया देवी मंदिर में मां सरस्वती के पुजारी एक माह से गायों को चारा खिला रहे…

लाॅक डाउन में भूखे गायों को मठिया देवी मंदिर में मां सरस्वती के पुजारी एक माह से गायों को चारा खिला रहे…

फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोविड-19 की महामारी को लेकर हुए लाॅक डाउन में भूखे गायों को मठिया देवी मंदिर में मां सरस्वती के पुजारी एक माह से गायों को चारा खिला रहे है। उनके इस काम को देख लोगोें ने सराहना की है।
पुजारी गिरराज किशोर शुक्ल एक माह से गौ सेवा का कार्य कर रहा है। वह भारतीय संस्कृति की परम्परा में गौ माता को चारा, पानी दाना प्रातः काल से सांय काल तक खिला रहे है। लगभग 01 सैकडा गयों को भूख मिटाकर वह पुण्य का काम कर रहे है। उनके इस काम को देख लोग भी उत्साहित हो रहे है। उन्होने बताया कि जब तक लाॅक डाउन चलेगा वह गायों को चारा खिलाते रहेगें।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…