गिव इंडिया हेलो ऐप के सहयोग से एक्शनएड संस्था ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण कराया…

गिव इंडिया हेलो ऐप के सहयोग से एक्शनएड संस्था ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण कराया…

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश  जनपद श्रावस्ती के ब्लाक गिलौला के रामपुरत्रिभवना , शाहपुरबरा व नगर भिनगा में एक्शनएड गिव इंडिया के सयुंक्त तत्वधान में विधवा महिलाओ ,असहाय, तथा विकलांग आदि लोगो को चयनित करके श्रावस्ती में 65 परिवारों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल ,1 किलो मसूर दाल,1 किलो अरहर दाल,1 किलो चीनी,1किलो तेल,1किलो नमक,500 ग्राम दूध पावडर,200 ग्राम धनिया , हल्दी, मिर्च पावडर , सेनेटाइजर ,2 पैकेट सेनेटरी पैड ,5 लाइफबॉय, साबुन और 4 रिन साबुन का वितरण किया गया,
इस कोरोना के महामारी और लॉक डाउन के में कई लोग बाहर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन कारोबार बंद होने से उनके परिवार को परिशनियो का सामना करना पड़ रहा है , ऐसे लोगो की मदद के लिए एक्शनएड द्वारा परिवारों को राशन वितरण किया गया , एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के जिला समन्वयक तारिक अहमद द्वारा लोगो को कोरोना से बचाव के लिए सबको घरो में रहने व साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया तथा गाँव के प्रधान से भी अनुरोध किया गया कि ऐसे लोगो की सहायता करते रहे ताकि इनको भूखा न सोना पड़े। उसके बाद लोगो को अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर इसको इस्तेमाल करने का तरीका बताया ।इस कार्यकम में जिला समन्यवक तारिक अहमद, नई पहल प्रेरक दिलीप , राममोहन, फरमान , सैफी,ओमकार आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…