अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार…

अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार…

अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया…

मोहनलालगंज लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सचिन सिंह साथी कास्टेबल विवेक कुमार के साथ लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में देखभाल हेतु भागू खेड़ा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।तभी पुलिस का खाश मुखबिर ने सूचना दी कि एक ब्यक्ति जो शराब बेचने का कार्य करता है और आज वह एक पिपिया शराब लेकर खटोला की तरफ से आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस बताए स्थान में मुखबिर के साथ पहुँची जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति पिपिया लिए पैदल जा रहा मुखबिर दूर से इशारा करके लौट गया।पुलिस टीम ने दौड़ाकर अभियुक्त को पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामदेव पुत्र रामलाल रावत निवाशी ग्राम सोहावा थाना मोहनलालगंज बताया पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर दाहिने हाथ मे एक पिपिया जिसमे 10 लीटर अवैध कच्ची का शराब थी बरामद की ।पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली मोहनलालगंज ले आई। जहां नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…