कोरोना ने मचाया कोहराम,एक दिन में सामने आए संक्रमण के 36 नए मामले…

कोरोना ने मचाया कोहराम,एक दिन में सामने आए संक्रमण के 36 नए मामले…

मुंबई/महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. मालेगांव में तो ये हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. जानकारी के अनुसार, यहां आज सुबह करीब 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 163 पहुंच गया है।

कोरोना के नए मामलों में 21 पुरूष, 14 महिलाएं और 9 साल का एक बच्चा शामिल है। मालेगांव शहर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,068 पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 342 पहुंच गया है. अगर मालेगांव की बात करें तो कोरोना के कारण अभी तक यहां पर 12 मौतें हो चुकी हैं। 7 लोगों को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,435 पहुंच गई है. रिकवर होने वालों का आंकड़ा 6,869 और 934 मौतें शामिल हैं।
मालेगांव शहर की आबादी लगभग 10 लाख है।मालेगांव में 70% से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं।आपको बता दें कि मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है। यहां के 18 इलाकों को कैंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…