कोरोना वायरस से जंग में राष्ट्रीय गूंज ने जरूरतमंदों की ओर बढ़ाया मदद का हाथ…
जौनपुर/उत्तर प्रदेश:- दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल का सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है। इस महामारी की वजह से देश मे लॉकडाउन चल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है कि कोई भूखा नही सोये। इसका पालन करने के लिए जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह दिन-रात एक कर दिए है।
इसी को देखते हुए राष्ट्रीय गूंज (NGO) के सौजन्य से जौनपुर में गरीब जरूरतमंद लोगो को 350 किलो आटा , 280 किलो चावल , 60 किलो अरहर की दाल , 70 शीशी सरसों तेल 500 मिली, 70 मसाले का पैकेट , 500 बिस्किट के पैकेट मदद के लिए जिलाधिकारी श्री. दिनेशकुमार सिंह जी को 28 अप्रैल को दिया गया है ।
इस मुहिम में राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप पाल, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल, राष्ट्रीय सचिव अखिलेश विश्वकर्मा, राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पाल, जिष्णु नवलकिशोर शर्मा, अखिलेश पाल, रामलखन पाल , रामहित पाल , रामाश्रय पाल, ओमप्रकाश पाल, अनिल पाल सर , रामपाल पाल सर , पन्नालाल वर्मा , सतीश पाल , मनीष सिंह, सुरेन्द्र प्रताप पाल, सचिन झा, जितेंद्र पाल , हीरालाल वर्मा , जयनाथ पाल, राजेश पाल, सूर्यभान निषाद , शेषमनि पाल, रमेश पाल, अमित पाल, लालचंद पाल(फार्मासिस्ट), अंनत पाल, राजकुमार पाल , आनंद जैसवार, सतीश पाल , अजित मिश्रा, रामचंद्र पाल, विरेन्द्र पाल , राजदेव यादव, घनश्याम पाल, भोला गुप्ता, सनातन दास ,हीराराम पाल, विजय पाल , श्रीमती तनुश्री भट्टाचार्य, सचिन पाल,संतोष पाल, धीरेंद्र झा, वीरेंद्र झा, बालभारती मंडल, अनिकेत राय, पवन शाह, किशोर शिंदे, गिरीश जैन, फैयाज खान, डॉ संजय पाल, ओमप्रकाश मौर्या, सभाजीत पाल, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी दीपक कुरकुंडे, प्रवक्ता कुसुमलता गुसाईं, उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद पाल की प्रमुख भूमिका रही ।
राष्ट्रीय गूंज ने कहा कि इस आपदाकाल में मुंबई में अबतक 43 परिवारों को, मुंबई से लगे डोम्बिवली में 7 परिवारों को ऐसे ही राशन के पकेट उपलब्ध करवाए गए है, साथ ही मुंबई में निवास कर रहे करीब 23 परिवारों को अपने सहयोगी संस्थओं के सहयोग से दोनो समय का भोजन उपलब्ध करवा रही है।राष्ट्रीय गूंज ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से देश मे मदद करते रहेंगे राष्ट्रीय गूंज मदद करने के लिए भारत भर मे कार्यरत है और राष्ट्र सेवा में समर्पण है। साथ ही राष्ट्रीय गूंज ने बताया कि जौनपुर में यह पहली खेप है।
राष्ट्रीय गूंज ने अपिल किया है कि समाजसेवा करने वाले इच्छुक व्यक्ति एनजीओ से जुड़कर देश की सेवा कर सकते है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…