जमीनी विवाद में मारपीट, चार घायल…
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की…
जरवल के कस्बा मीरगंज में ज़मीनी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों की जमकर मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया है घायलों का इलाज चल रहा है
रविवार को थाना जरवल रोड के कस्बा मीरगंज में वकार पुत्र शेर मोहम्मद ने अपना मकान निर्माण कार्य शुरू किया था कि पड़ोस के अनीस पुत्र बाबू समेत कई लोग निर्माण कार्य को अवैध करार देते हुए रोकने लगे जिस पर दोनों पक्षों में तकरार बढ़ गई देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई जिसमें वकार,आमिर,इमरान जख्मी हो गए सभी को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद जरवल में उपचार कराया गया है
पुलिस ने वकार की तहरीर पर चार तथा दूसरे पक्ष के अनीस पुत्र बाबू की तहरीर पर तीन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है
प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड बृजेंद्र पटेल ने बताया है कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में जो लोग घायल हुए है उनका प्राथमिक उपचार करा कर दोनों पक्ष के वादी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…