राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा…

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा…

लखनऊ 25 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान मसीहा स्व.चौ.चरण सिंह की आर्थिक सुधारों की मूल भावना यही थी कि ग्रामीण स्तर पर कुटीर उद्योगों की स्थापना से ही ग्रामोत्थान तो होगा ही साथ साथ लोगों का पलायन भी रुकेगा और ये कुटीर उद्योग देश की अर्थ व्यवस्था मे महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।आवश्यकता इस बात की है कि यह भी घोषणा ही बनकर न रह जाय। श्री त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों के दर्द को समय समय पर उजागर करते हुए कहा है कि ग्रामीण भारत ही असली भारत है और देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है।जब कुटीर उद्योगों की स्थापना के साथ ही किसानों की फसलों का मूल्य भी लाभकारी मिलेगा तभी प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सही हो सकेगी।उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योगों की सफलता के लिए आवश्यक होगा कि उद्योगों से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही सस्ती बिजली भी मिले।अभी तक प्रदेश में बिजली ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के मजदूरों, कामगारों और किसानों के लिए माँग करते हुए कहा कि दैवीय आपदा और महामारी के कारण किए गए लाक डाउन ने इस वर्ग की कमर तोड़ दी है और इन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए आर्थिक सहायता की परम आवश्यकता है।अतः प्रदेश शासन ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये और इनके अभी तक बकाया सभी सरकारी देयों को माफ किया जाय।।सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी प्रदेश प्रवक्ता

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,