*निगरानी रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरा का सहारा लिया*
*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:-* । रमजान के मौके पर पुलिस खासी गंभीर बनी हुई है।नोवेल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी फैलने पर जहां एक ओर प्रदेश सरकार ने लाॅक डाउन कर लोगों को घरों में कैद किया है। वहीं निगरानी रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरा का सहारा लिया है। जिससे मुस्लिम क्षेत्रो में पुलिस ने पैनी नजर रखी है।
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय अपनी टीम के साथ टाऊन हाॅल तिराहे पर पहुंचे जहां थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा जेपी शर्मा ने शहर कोतवाल के साथ मुस्लिम इलाकों में ड्रोन कैमरा उडाकर पैदल गश्त किया। इतना ही नहीं मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरें से निगरानी रखी।वहीं शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने अलाउंसमेंट कर सभी से घरों में रहने की अपील की है। इतना हीं नहीं लाॅक डाउन उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही भी की जायेगी। वहीं बेवजह सडको पर घूम रहे लोगो को पुलिस ने घरों के अंदर कराया है।
*संवाददाता राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट*