*लॉक डाउन में पीड़ितों की सहायता हेतु ऑपरेशन विजय सक्रिय*
कानपुर नगर। देश में आई हुई भयंकर महा आपदा के कारण शहर में जारी किए गए लॉक डाउन से कई जरूरतमंद असहाय व पीड़ितों के लिए आशा की नई किरण के रूप में उभरे गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की ओर से जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर पर शहर से सैकड़ों पीड़ितों की रोजाना दिन भर में कॉल आ रही है इनमें कई ऐसी कॉल होती हैं जिनमें कॉल करने वाले लोग यह कहते हैं कि उनके पास खाने को राशन नहीं है क्योंकि उनका प्राइवेट काम अब बंद हो चुका है और राशन कार्ड भी अभी तक नहीं बना है जिससे वह सरकार से राशन प्राप्त कर सकें इन समस्याओं पर गंभीरता से पैनी नजर रखते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सतर्कता जांच अधिकारी कान्ति शरण निगम द्वारा पीड़ित परिवार से संपर्क करके और उनकी वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तत्काल उन्हें राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही है इसी श्रंखला में दादा नगर क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक पीड़ित परिवार जिनके मुखिया अजय शर्मा एक फैक्ट्री में प्राइवेट कर्मचारी है और फैक्ट्री बंद होने से उनके पास खाने का कोई प्रबंध नहीं था ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति की प्रार्थना पर उन्हें कल राशन किट उपलब्ध करवाई गई। ऑपरेशन विजय द्वारा राशन किट प्राप्त कर पीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
मीडियाकर्मी से बात करते हुए कान्ति शरण निगम ने बताया कि हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरना ही ऑपरेशन विजय की विशेष कार्य योजना का हिस्सा है।