जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के साथ डाॅ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया…

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के साथ डाॅ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया…

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के साथ डाॅ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ को अस्पताल में बनी नई बिल्ंिडग में स्पेसिलिटी आइसोलेनशन वार्ड तैयार करने के लिए निर्देश दिये। स्पेसिलिटी वार्ड में मैन गेट से मरीजों को भेजने के साथ-साथ एक सप्ताह के भीतर सभी तैयारियां और साफ-सफाई पूर्ण कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने लोहिया अस्पताल में अलग सुरक्षित स्थान पर फ्लू कार्नर कक्ष बनाने को कहा। बोले ओपीडी क्षेत्र में संक्रमण की संभावना न रहे। अस्पताल में सेनेटाइजेशन के लिए उन्होंने बड़ी मशीन क्रय करने के भी निर्देष दिय।
जिलाधिकारी श्री सिंह अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती को निर्देशित किया कि लोहिया अस्पताल के बाहरी क्षेत्र में बेहतर सेनेटाइजेशन कराया जाये। यहां उन्होंने चिकित्सकों संग बैठक कर कहा कि जिला अस्पताल में एटा, कन्नौज, मैनपुरी बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज एवं फिरोजाबाद आदि जनपदों से प्राइवेट एंबुलेंस व व्यक्तिगत वाहनों से मरीज आ रहे हैं जिससे जनपद एवं लोहिया अस्पताल में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समीपवर्ती जनपदों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है जिसमें सावधानी बरतते हुए किसी भी बाहर से आने वाले मरीज को सरकारी व निजी अस्पतालों में देखा न जाये। जनपद के चिकित्सालयोें में गंभीर रोगियों के उपचार के लिए उच्च कोटि की स्वास्थ्य व्यवस्थायें उपलब्ध नहीं हैं इसलिए बाहर से आने वाले मरीज अपने जनपद के सम्बन्धित चिकित्सालयों एवं उच्च सुविधायुक्त अस्पतालों में उपचार करायें।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि वह जनपद के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में उनके आदेश का सख्ती से अनुपालन करायें। पुलिस विभाग को निर्देशित कर डीएम ने कहा कि सभी कोर

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…