उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 में लागू एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई,2020 तक बढी…

उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 में लागू एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई,2020 तक बढी…

लखनऊ 24 अप्रैल।उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 में लागू एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई, 2020 तक बढा दी गयी है।
श्री वर्मा ने बताया कि  एक मुश्त समाधान योजना को कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए इस योजना की अवधि बढायी गई है, जो भी पात्र कृषक अभी भी इस योजना से वंचित रहे गये है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होने यह भी बताया कि इस योजना का विस्तार किये जाने से कृषको को अपनी किश्तो की अदायगी करने में राहत मिल सकेगी। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक में 31 मार्च,2020 तक लागू की गई एक मुश्त समाधान योजना-2018 के अन्तर्गत कुल 63861 कृषको को लाभान्वित किया गया है।- सतीश भारती

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,