सोशल मीडिया पर अराजकता एवं अभद्रता फैलाने पर किया गिरफ्तार…
इटावा – कोरोना वायरस महामारी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में इटावा पुलिस जिले में हो रही प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। जिसमें शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध इटावा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
जिस पर थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कमला नगर कॉलोनी के पीयूष त्रिवेदी पुत्र हरिओम त्रिवेदी द्वारा कल अपने फेसबुक अकाउंट से एक अभद्र एवं विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट की गई थी। जिस जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर साइबर सेल इटावा द्वारा उसके फेसबुक अकाउंट की जानकारी कर थाना सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया गया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मदन गोपाल गुप्ता मय पुलिस बल मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…