अवैध बत्ती लगाकर घूम रही प्राइवेट एंबुलेंस को बीती देर रात पुलिस ने चेकिंग दौरान पकड लिया…
फर्रूखाबाद। अवैध बत्ती लगाकर घूम रही प्राइवेट एंबुलेंस को बीती देर रात पुलिस ने चेकिंग दौरान पकड लिया। पुलिस ने जब एंबूलेंस की तलाशी ली। तो उसमे एक मरीज व अन्य कई लोग सवार थे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता देख पुलिस नें एंबूलेंस चालक की लताड लगाते हुए चालान कर दिया और अवैध बत्ती को निकलाकर कब्जें में ली है।
विवरण के अनुसार कोरोना वायरस की फैल रही महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने एंबुलेंस सेवायें चालू रखी है। जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजांे को उपचार मिल सके और वह अस्पताल तक पहुंच सके। लेकिन कुछ एंबुलेंस चालक सवारियां ढोने का काम कर रहे है। लाॅक डाउन केे समय बीती देर रात यातायात प्रभारी देवेश कुमार अपनी टीम के साथ लालगेट तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान हरदोई की ओर से एंबुलेंस संख्या यूपी 32 एलएन 0514 में एक मरीज लेटा था व चार से पांच लोग सवार थे। इतना हीं नहीं एंबुलेंस में अवैध बत्ती भी लगी थी। जोकि एंबुलेंस चालक समीर पुत्र जहीर निवासी सटियाबा जनपद हरदोई हूटर बजाते हुए एंबुलेंस को दौडाये चले जा रहा था। लालगेट पर तैनात फोर्स ने एंबुलेंस को रोक लिया तो देखा कि एंबुलेंस क्षेत्राधिकारी की गाडी में लगी बत्ती जैसी ही बत्ती एंबुलेंस में लगी थी। यह देख हरकत में आई पुुलिस सूचना क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड को दी। मौके पर पहंुंचे सीओ सिटी ने बत्ती को एंबुलेंस से उतरवा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने एंबुलेंस का चालान कर दिया है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…