सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते गांव की गलियों में गंदगी का साम्राज्य। बजबजा रही नालियां मायूस ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव की गलियों में गंदगी को साफ कराने का बीड़ा…

सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते गांव की गलियों में गंदगी का साम्राज्य। बजबजा रही नालियां मायूस ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव की गलियों में गंदगी को साफ कराने का बीड़ा…

शमसाबाद/फर्रूखाबाद। सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते गांव की गलियों में गंदगी का साम्राज्य। बजबजा रही नालियां मायूस ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव की गलियों में गंदगी को साफ कराने का बीड़ा।
जानकारी के अनुसार विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई जहां ग्रामीणों के अनुसार लगभग 2 महीने से गांव में कोई सफाई कर्मी नहीं आ रहा है परिणाम लापरबाही के चलते गांव की गलियों में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है वही नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं ग्रामीणों ने बताया सफाई के अभाव में घरों से बहाया जाने बाला पानी जो नालियों के सहारे आगे जाता है सफाई के अभाव में कीड़े पढ़ गए हैं जो संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है इस समय जहां एक और कोरोना जैसी महामारी को लेकर सरकार प्रशासनिक स्तर पर गांव की गलियों नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रही है वही इस गांव का दुर्भाग्य हैं जो गांव को सफाई कर्मी भी नसीब नहीं हो रहै है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन दुख है कि अभी तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों का गांव की गलियों से निकलना दूभर हो गया है लोगों का कहना है शाम होते ही मच्छरों की भरमार हो जाती है जिससे रातों की नींद हराम हो रही है लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं यह गंदगी संक्रामक रोगों का कारण बन जाए क्योंकि वैसे भी लॉक डाउन के चलते सारे धंधे पर पड़े हुए हैं और लोगों के आगे आर्थिक समस्या बिकराल बनी हुई है ग्रामीणों ने बताया ग्राम प्रधान पति को अबगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका उधर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी तथा सफाई कर्मचारियों की लापरबाही के चलते शुक्रवार को ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर से गांव की गलियो में फैली गंदगी को उठाने का बीड़ा उठाते हुए ग्रामीणों ने अपने

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…