*नदी में जानवरों को पानी पिलाने गई दो सगी बहनों की डूबकर मौत*
*बहराइच/उत्तर प्रदेश:* जनपद बहराइच के फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के मंझारा तौकली के नजदीक बसे बाराबंकी जिले के गांव जमका फाजिल पुर तहशील राम नगर ब्लॉक सूरत गंज निवासी दो सगी बहने पुष्पा 18 वर्ष लीलावती 14वर्ष पुत्री ओमप्रकाश चौहान की बेटियां आज दोपहर अपने जानवरों को पानी पिलाने घाघरा नदी में गई थी और उसी में नहाने लगी छोटी बहन पाव फिसल गया और डूबते देख बड़ी बहन उसे बचाने दौड़ी उसकी भी डूब के मौत हो गई स्थानीय थाना क्षेत्र कैसरगंज को सूचना दी गई मगर मामला बाराबंकी जिले का होने के नाते प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कोई करवाई नहीं की और बाराबंकी जिले को सूचना दी ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शाम को दोनों लड़कियों के शव बाहर निकाले गए खबर लिखे जाने तक अभी तक बाराबंकी जिले से कोई प्रशासनिक टीम मदद को नहीं पहुंची है।
*संवाददाता-कैलाश नाथ राना*