अपने रहवासी जिले में बस से पहुंचेगे राजस्थान बाॅर्डर से आएं 16 मजदूर…
कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों के प्रति दिखाई संवेदनशीलता…
कानड़ आगर-मालवा, 23 अप्रैल/कलेक्टर श्री संजय कुमार ने गत दिवस राजस्थान बाॅर्डर से जिले से आए 16 मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें न सिर्फ जिला मुख्यालय पर लाने के लिए वाहन व्यवस्था कि बल्कि राहत शिविर में रोककर भोजन करवाया तथा अगले दिन गंतव्य स्थल तक छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था भी करवाई गई। इस दौरान उपस्थित सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम से करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि मजदूरी कार्य के करने अन्य जिलों एवं राज्यों में गए बैतूल एवं सीहोर जिले के मजदूर टोटल लाॅकडाउन के कारण वहीं फंसने पर वे पैदल ही अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए। राजस्थान बाॅर्डर से जिले में प्रवेष किया। प्रवेश के दौरान सोयत में उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं भोजन करवाया गया। इसके पष्चात उन्होंने जिला मुख्यालय की ओर प्रस्थान किया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री संजय कुमार ने वाहन के माध्यम से उन्हें जिला मुख्यालय लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया, राहत शिविर में रूकवाकर उनके भोजन, पानी की व्यवस्था की गई। साथ ही अगले दिन गुरूवार को बस की व्यवस्था मजदूरों को अपने गंतव्य स्थल तक छोड़ने के लिए की गई।
पत्रकार गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट