एसडीएम पल्लवी मिश्रा समाजसेवी संदीप शुक्ला ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन व राहत सामग्री…
साथ ही नगराम के हर वार्ड में दवा का छिड़काव करवाया गया…
नगराम/लखनऊ जहां एक और वैश्विक आपदा से पूरा विश्व प्रभावित है भारत में कोरोना महामारी से बहुत ही खराब स्थित है जिससे संपूर्ण भारत प्रभावित है इस स्थिति में समाज सेवक संदीप शुक्ला के द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली स्वयं के खर्चों से टैंकरों के माध्यम से नगर पंचायत नगराम के हर वार्ड को सैनिटाइजर का कार्य कर रहे हैं वही इस आपातकालीन स्थिति में रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूर गरीब जरूरतमंदों को। प्रतिदिन पका हुआ भोजन। वह भोजन सामग्री सब्जियां। आवश्यक वस्तुएं वितरित कराने का कार्य कर रहे हैं उनसे बात करने पर उन्होंने बताया। की मैं स्वयं के सहयोग से संपूर्ण नगराम नगर पंचायत के हर वार्ड को टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर कराने का कार्य कर रहा हूं और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं भोजन सामग्री सब्जियां वह पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा हूं जिससे इस कठिन स्थिति में आंशिक रूप से सहयोग हो सके और लोगों से अपील करूंगा की लोग सुरक्षित रहे वह हाथ को समय-समय पर धूलते रहे। साफ सफाई रखें और उचित दूरी बनाए रखें वही उनके साथ मौजूद रहे एसडीएम पल्लवी मिश्रा मोहनलालगंज एसएचओ विरेंद्र सोनकर अरविंद कुमार एस आई थाना नगराम सौरभ त्रिपाठी जी डी त्रिपाठी अभय निगम डॉक्टर बलराम श्रीवास्तव विजेंद्र तिवारी हरिओम शुक्ला दिनेश सैनी। शिव कुमार चौरसिया मोहित चौरसिया विमल सोनी श्यामू विश्वकर्मा मदन चौरसिया लवलेश मंसाराम चौरसिया रवि शर्मा उमेश सैनी रोहित ठाकुर आदि लोग उपस्थिति रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…