बीस के बाद लॉकडाउन में ढील की सूचना पर बाजारों में दिखे लोग…
सिद्धार्थनगर।सरकार द्वारा बीस तारीख के बाद लॉकडाउन में कुछ छूट दिये जाने की बात सुनकर बाजारो में लोग निकल पड़े।हांलांकि यह छूट एक सीमित समय और सीमित जगहों के लिये ही है और इसमें लॉकडाउन का पूरा पालन करने की भी बाध्यता है।छूट की यह अवधि केवल उन इलाकों के लिए है जहाँ कोविड १९ का प्रकोप नहीं है या न के बराबर है।जनपद में अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।फिर भी सतर्कता और सावधानी जरूरी है।ऐसे में भीड़ बढाना ठीक नहीं है ।जबकि बाजार में लॉकडाउन के नियमों के पालन के लिये पुलिस बल जगह जगह तैनात रहे और मनचलों पर खास नजर रही।वाहनों की जांच भी होती रही और बिना मास्क वालों पर सख्ती भी रही।वहीं दूसरी ओर रोगी भी कहीं कहीं परेशान दिखे जो कि पुलिसिया डर से डाक्टर तक नहीं गये।कुलमिला कर जनपद में लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा और यहीं कारण है कि जनपद कोरोना के प्रकोप से अब तक बचा हुआ है।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…