कृषि उपज मंडी आगर में नीलामी कार्य 20 अप्रैल से होगा ग्राम पंचायतों के लिए नियत दिनांक में ही कृृषक अपनी गेहूं उपज मंडी में ला सकेंगे…

कृषि उपज मंडी आगर में नीलामी कार्य 20 अप्रैल से होगा ग्राम पंचायतों के लिए नियत दिनांक में ही कृृषक अपनी गेहूं उपज मंडी में ला सकेंगे…

एक वाहन के साथ दो से अधिक व्यक्ति नहीं आ सकेंगे, जिन्हें मुंह ढंकने के लिए मास्क या गमछा का उपयोग अनिवार्य करना होगा…

कानड़ / आगर-मालवा, :- कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देषानुसार 20 अप्रैल से कृृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं उपज की नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्य प्रातः 11 बजे से होगा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कृृषि उपज मंडी में ग्राम पंचायतों के लिए अलग‘-अलग तिथि निर्धारित की गई हैं। ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले कृृृषक नियत की गई तिथि में अपनी उपज कृृषि उपज मंडी ला सकेंगें। मंडी प्रांगण में प्रवेष के समय कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक ट्रैक्टर वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं आए। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या गमछा से मुंह ढंकना अनिवार्य होगा। मंडी परिसर में सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में मंडी प्रषासन का सहयोग करेंगे। कृृषकों को अपने साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ अनिवार्य रूप से लाना होगी।
सचिव कृृषि उपज मंडी आगर ने बताया कि 20 अप्रैल को दाबड़िया एवं नरवल पंचायत के कृृषक अपनी गेहूं उपज विक्रय हेतु ला सकेंगे। इसी तरह 21 अप्रैल को आवर, मालीखेड़ी, ढ़ोटी के कृृषक, 23 अप्रैल को अहिरबर्डिया, आमला, बापचा के कृृषक, 24 अप्रैल को सालरी, महुडिया, पांचारूण्डी के कृृषक, 27 अप्रैल को पालड़ा, परसुखेड़ी, सेमली, 28 अप्रैल को बिजनाखेड़ी, चिकली गोयल, कसाई देहरिया, लाडवन के कृृषक, 29 अप्रैल को गाता, झलारा, पालखेड़ी के कृृषक एवं 30 अप्रैल को भादवा, भ्याना व घुरासिया के कृृषक अपनी गेहूं उपज मंडी में नीलामी हेतु ला सकेंगे। 22 अप्रैल को अमावस्या, 25 अप्रैल को चतुर्थ शनिवार बैंक अवकाष, 26 अप्रैल को रविवार के दिन मंडी का अवकाष रहेगा। इन दिनों में नीलामी कार्य पूर्णतः बंद रहेगा.

संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…