अमुवि में कोरोना की ड्रग डिजाइनिंग पर शरू हुई रिसर्च..

अमुवि में कोरोना की ड्रग डिजाइनिंग पर शरू हुई रिसर्च…

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश: एएमयू में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ड्रग डिजाइनिंग पर रिसर्च शरू हुई। शुरुआती डाटाबेस पर काम करने के बाद विवि की लैब में टेस्टिंग की जाएगी। डाटाबेस को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए तैयार किया जाएगा।प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना वायरस को जल्द से जल्द देश से भगाया जाए। इसके लिए एएमयू के वैज्ञानिकों ने अपने स्तर से कोरोना से निपटने की कवायद तेज कर दी है। विश्वविद्यालय में शुरुआत में अकेले ही इस पर काम करने की तैयारी की गई है। जिसमें कोविड-19 वायरस के टारगेट की स्क्रीनिंग कर ड्रग की तलाश की जाएगी।अमुवि की लैब में टेस्टिंग के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसको अप्रूव किया जाएगा। एएमयू की लैब में कोरोना से लड़ने के लिए यह पूरी कवायद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए की जाएगी। इसमें डेटा बेस स्क्रीनिंग के साथ अन्य काम किये जाएंगे अमुवि को इसमें सफलता मिली तो यह भारत देश की बड़ी जीत होगी।लैब में यह काम प्रो. असद यू खान ने अपने दो स्कॉलर्स को साथ लेकर शुरू किया है। इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। लैब में यह कवायद छह से दस माह तक चलेगी। उसके बाद ही परिणाम सामने आने शुरू होंगे। वायरस से लगातार बढ़ने के चलते कार्य तेजी से किया जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार मुजाहिद नाज़िम की रिपोर्ट…