रिलायंस पावर ऐश डेम हादसा…

रिलायंस पावर ऐश डेम हादसा…

मृतक परिवार को लगाया गया मरहम, दिया गया 58 लाख एवं नौकरी का आश्वासन…

विधायक राम लल्लू ने दीया चेक,चंपत रहे परियोजना के अधिकारी...

सिंगरौली/मध्यप्रदेश (बैढ़न) :-रिलायंस शासन एमपी पावर लिमिटेड के ऐशडेम हादसे में अकाल मौत का शिकार हुए साहू परिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में 58 लाख रुपए का चेक देते हुए नौकरी देने आश्वस्त किया गया है ।
घटनास्थल सिद्धीखुर्द में बुधवार दोपहर डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह सीएसपी देवेश पाठक टीआई अरुण पांडेय के मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक राम लल्लू वैश्य द्वारा रिलायंस द्वारा प्रदत्त चेक देते हुए परिवार के एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी देने आश्वस्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि परियोजना के ऐशडैम व धराशायी होने के हादसे में कई जिंदगानियां खत्म हो गई वहीं अनगिनत मवेशी काल के गाल में समा गए तथा हजारों एकड़ जमीन पर राख कि मोटी परत जम गई है ।
इस भयावह हादसे को लेकर आज भी लोगों के जेहन में तत्कालीन परियोजना प्रबंधन एवं जिला प्रशासन कि लापरवाही को लेकर लोगों के दिलों दिमाग में आज भी आक्रोश बना हुआ है ।

दूसरा डैम भी टूटने के कगार पर रिलायंस पावर द्वारा हर्रहवा में बघेल एंड कंपनी द्वारा बनाये गये ऐशडैम में लगातार रिसाव जारी है तथा कभी भी उपरोक्त हादसे के तरह भीषण हादशे कि आशंका जताई जा रही है।

पत्रकार अनिल कुमार दुबे की रिपोर्ट…